Prepaid Postpaid Sim mein antar आपने एक बात जरूर सुनी होगी पोस्टपेड और प्रीपेड आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर पोस्ट पेड क्या होता है और प्रीपेड क्या होती है और हम जिस सिम को इस्तेमाल करते हैं वह पोस्टपेड है या प्रीपेड है और इन दोनों में से कौन सी का रिचार्ज महंगा होता है और किस का रिचार्ज सस्ता
होता है आपके मन में यह सारे क्वेश्चन जरूर आते होंगे आज हम हमारे इस आर्टिकल में आपको इन सब के बारे में विस्तार से बताएंगे और बताएंगे की पोस्ट पेड क्या होता है प्रीपेड क्या होता है और पोस्टपेड और प्रीपेड में क्या अंतर होता है और हमें कौन सी सिम लेना चाहिए और हम अभी अपने मोबाइल में कौन सी सिम का इस्तेमाल करते हैं इन सब के बारे में आज हम विस्तार से बात करेंगे
पोस्टपेड और प्रीपेड में क्या अंतर है
प्रीपेड सिम आम जनता को देखते हुए बनाया गया है और दूसरी तरफ पागल पोस्टपेड की बात की जाती है तो वह बिजनेसमैन लोगों के लिए बनाया गया है और इंडिया की बात करें तो इंडिया में 99.9% यूजर प्रीपेड सिम का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इसमें सुविधाएं आपको काफी अच्छी मिलती है और जो आप सिम यूज करते हैं वाह प्रीपेड सिम रहती है इसमें रिचार्ज पहले करवाना होता है
और इसके बाद ही आप मैसेज भेज सकते हैं कॉल कर सकते हैं और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन पोस्टपेड में इसका उल्टा होता है और पोस्टपेड में आपको इंटरनेट प्रयोग करने या कॉल करने के लिए महीने के अंत में आपको बिल मिलता है या नहीं कि पूरे महीने आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके बाद उसका भुगतान करता है और यही इन दोनों सिम की सबसे बड़ा अंतर होता है और यह सिम दोनों एक जैसी होती हैं
पोस्टपेड और प्रीपेड में मुख्य अंतर
- रिचार्ज जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि प्रीपेड सिम मैं आपको पहले रिचार्ज करना होता है इसके बाद ही आप कॉल कर सकते हैं इंटरनेट प्राप्त कर सकते हैं और मैसेज भेज सकते हैं लेकिन आपको पोस्टपेड में ऐसा नहीं मिलता आप इसमें कॉल इंटरनेट जैसी सुविधा का इस्तेमाल पूरे महीने करते हैं और इसके बाद महीने के अंत में आपको बिल दिया जाता है
- वैलिडिटी की बात की जाए तो प्रीपेड में रिचार्ज की ज्यादातर कोई वैलिडिटी नहीं रहती है और इसमें रिचार्ज आप अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं लेकिन पोस्टपेड में आपको उसके प्लान के हिसाब से मंथली या yearly रिचार्ज करवाना पड़ता है
- अगर पोस्ट प्रीपेड सिम की बात की जाए तो इसमें रिचार्ज अलग-अलग होते हैं और आप अपनी इच्छा अनुसार रिचार्ज कर सकते हैं इसमें महंगे सस्ते दोनों रिचार्ज उपलब्ध होते हैं लेकिन आप पोस्ट पेड से मैं केवल कुछ गिने-चुने रिचार्ज ही होते हैं और आप अपनी इच्छा अनुसार अलग से इनमें कोई रिचार्ज नहीं कर सकते
- बेनिफिट की बात की जाए तो प्रीपेड सिम में अगर आप ज्यादा कॉल या इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का कोई फायदा नहीं रहता जबकि पोस्टपेड सिम में अगर आप ज्यादा कॉल मैसेज का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ फायदा दिया जाता है हालांकि इसमें इंटरनेट सीमित दिया जाता है और उस सीमा के बाद आप इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं
- पेमेंट की बात करते हैं तो प्रीपेड में आपको पेमेंट पहले करना पड़ता है इसके बाद आपको बैलेंस मिलता है जबकि पोस्टपेड में आपको महीने के अंत में पेमेंट करना पड़ता है
- प्रीपेड मैं आपको किसी भी तरह का कोई भी बिल पेमेंट करने को नहीं दिया जाता क्योंकि आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी रिचार्ज करा सकते हैं लेकिन पोस्टपेड में आपको मंथली या yearly बिल का भुगतान करना ही पड़ता है
- इमरजेंसी सुविधा प्रीपेड सिम में जब आपका बैलेंस खत्म हो जाता है तो आप कंपनी से कोई इमरजेंसी बैलेंस ले सकते हैं जिससे आप किसी को कॉल कर सकते हैं और बाद में रिचार्ज के दौरान आपके मोबाइल से काट लिया जाता है लेकिन मंथली प्लान में पोस्टपेड प्लान में रिचार्ज का कोई झंझट नहीं होता क्योंकि इसमें केवल मंथली बिल आता है और आप इसमें अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं
- प्रीपेड सिम खरीदने के लिए आपको किसी भी प्रकार की क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है और आप डायरेक्ट आपके आधार कार्ड के द्वारा किसी भी दुकान से प्रीपेड सिम को काफी आसानी से खरीद सकते हैं और इसके लिए आपको बस आपका आधार कार्ड साथ ले जाना जरूरी होता है जबकि अगर आपको पोस्टपेड सिम चाहिए होती है तो उसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता होती है क्योंकि बगैर क्रेडिट कार्ड के आपको प्रीपेड सिम नहीं दी जाती
SIM Prepaid Or Postpaid दोनों में कौनसा Better है? और क्यों?
यह बता पाना थोड़ा डिफरेंट है कि इनमें से कौन सी आपके लिए अच्छी रहेगी प्रीपेड सिम की बात की जाए तो आपको जिओ एयरटेल वोडाफोन आइडिया बीएसएनएल एयरसेल एमटीएनएल एमटीएस इंडिया जैसी कई कंपनियों की सेवा उपलब्ध है वही पोस्टपेड सिम की बात की जाती है तो इसमें से कौन सा बेहतर है इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं है आपके लिए प्रीपेड सिम ही अच्छी रहेगी क्योंकि प्रीपेड सिम का ही ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं वही गिने-चुने लोग ही हैं जो पोस्ट पेड का इस्तेमाल करते हैं
भारत में अभी फिलहाल में जिओ के आने के बाद ज्यादातर लोग प्रीपेड सिम का इस्तेमाल करते हैं और जियो में वे सारी फैसिलिटी मिलती हैं बस जिओ को आप बगैर रिचार्ज के इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि इसका रिचार्ज आपको पहले करवाना पड़ता है जबकि पोस्टपेड में आपको रिचार्ज बाद में मतलब आपको महीने के अंत में बिल देना पड़ता है लेकिन प्रीपेड से पोस्टपेड का कहीं पर भी मुकाबला नहीं होता भारत में जितने भी यूजर हैं उनके पॉइंट वन परसेंट लोग भी पोस्टपेड सिम का इस्तेमाल नहीं करते
Prepaid Postpaid Sim mein antar आर्टिकल कैसा लगा
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Prepaid Postpaid Sim mein antar में आपको बताया है कि पोस्टपेड सिम क्या होती है और प्रीपेड सिम क्या होती है और इन दोनों में क्या अंतर होता है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Prepaid Postpaid Sim mein antar, Prepaid aur Postpaid mein kya fark hai, Prepaid vs Postpaid Sim in Hindi, Prepaid Sim ke fayde, Postpaid Sim ke fayde
Related Posts
- Mobile kya hai | what is mobile
- iOS kya hota hai | what is ios
- Goibibo kya hai | Goibibo kya hai price | Goibibo kya hai meaning | Goibibo kya hai review
- Web Indexing kya hai | what is web indexing
- South Africa vs west indies T20 2025 | South Africa vs west indies T20 2025 squad

Raju Meena एक उत्साही खेल प्रेमी और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वेबसाइट tataipl11.com के एडमिन हैं। उन्हें खासकर आईपीएल (IPL), फैंटेसी क्रिकेट और खेलों से जुड़ी ताज़ा खबरों को सरल और रोचक अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाने का अनुभव है। Raju का मकसद यह है कि क्रिकेट प्रेमियों को सटीक जानकारी, टीम प्रीव्यू, प्लेइंग इलेवन और फैंटेसी टिप्स समय पर मिलें। वह टेक्नोलॉजी, मोबाइल रिव्यू और ऑनलाइन अर्निंग से जुड़े कंटेंट में भी रुचि रखते हैं।