instagram par like kaise badhaye 2025 | Instagram Par Like Kaise Badhaye Website

2250

instagram par like kaise badhaye 2025 > दोस्तों क्या आप इंस्टाग्राम चलाते हैं और आप जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए अगर आपके फोटो पर भी लाइक नहीं मिलते तो आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि हमारे इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि instagram par like kaise badhaye 2025

दोस्तों अभी के समय में इंस्टाग्राम का काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है और इंस्टाग्राम पर एक्टिव यूजर्स फेसबुक से भी ज्यादा है और अभी के न्यू न्यू युवा इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं वाह फेसबुक का इस्तेमाल नहीं करते है इंस्टाग्राम को चलाना फेसबुक से आसान है और इंस्टाग्राम देखने में भी फेसबुक से काफी अच्छा लगता है

कई लोग रहते हैं जिनको इंस्टाग्राम पर लाइक नहीं मिलते हैं और कई लोग ऐसे होते हैं जिनके इंस्टाग्राम पोस्टों पर काफी अच्छे लाइक मिलते हैं और जिन्हे लाइक नहीं मिलते वह हमेशा सोचते रहते हैं कि किस प्रकार अपने फोटो पर लाइक बढ़ाई जाएं

दोस्तों वैसे तो इंटरनेट पर कई सारे ऐसे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जिन्ह एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपनी लाइक और फॉलोअर्स दोनों बढ़ा सकते हैं और कई सारे ऐसी वेबसाइट भी हैं जो इंस्टाग्राम पर लाइक और फॉलोअर्स देती हैं कुछ फ्री में देती है तो कुछ इनके बदले में पैसे चार्ज करती हैं लेकिन इन सब का इस्तेमाल अगर आप करते हैं तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड भी हो सकता है और कई लोगों को इनके कारण अपने इंस्टाग्राम अकाउंट भी खोने पड़े हैं आपको इन सब का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

instagram par like kaise badhaye 2025

अगर आप अपने इंस्टाग्राम फोटो पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और कुछ टिप्स और ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा जिसकी मदद से आप काफी  आसानी से इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ा पाएंगे और इसके लिए आपको कुछ बातों का ही ध्यान रखना काफी जरूरी है क्योंकि इनके द्वारा ही आपके फोटो पर लाइक बढ़ेंगी जैसे कि

1 Daily Post करें 

दोस्तों आपको इंस्टाग्राम पर डेली बेसिस पर पोस्ट करना है क्योंकि अगर आप डेली बेसिस पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं तो इंस्टाग्राम ऐसे यूजर  को एक्टिव यूजर्स मान लेता है और ऐसे फोटो को वाह ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखाता है जिसके कारण ऐसी पोस्टों पर काफी अच्छी लाइक मिल जाती हैं

और अगर आप महीने में एक दो बार इंस्टाग्राम पर पोस्ट  पब्लिश करते हैं तो इंस्टाग्राम ऐसे यूजर को इन एक्टिव यूजर मानता है जिसके कारण वाह उनके फॉलोअर्स को भी फोटो सही से नहीं दिखता जिसके कारण फोटो पर काफी कम लाइक मिलती हैं

२.Attractive and Affective Post करें

दोस्तों जब भी आप इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करें तो आपको एक बात का ध्यान जरूर रखना है कि आपका फोटो  hd  कैमरा से खींचा हुआ होना चाहिए इसके अलावा फोटो को आपने काफी अच्छे से एडिट किया हो और अभी के समय में प्ले स्टोर पर हजारों ऐसे एप्लीकेशन है जिनसे आप किसी भी फोटो को काफी ज्यादा आकर्षित बना सकते हैं अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी लाइक ऑटोमेटिक बढ़ जाएंगी और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है

3. Caption का प्रयोग करें

दोस्तों जब भी आप फोटो अपलोड करें उसके साथ कैप्शन में कुछ ना कुछ जरूर लिखे और ऐसा लिखे  जो पब्लिक को पढ़ने में काफी अच्छा लगे  जैसा कि हम फेसबुक पर फोटो के साथ कुछ लिखकर पोस्ट करते हैं उसी प्रकार इंस्टाग्राम पर भी कैप्शन रहता है जिससे कई बार क्या होता है बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं

जिन्हें आपके द्वारा लिखा हुआ कैप्शन काफी ज्यादा पसंद आ जाता है और बहुत से उसी को लाइक कर देते हैं जिसके कारण आपके फोटो को भी काफी अच्छे लाइक मिल जाते हैं और यह ट्रिक फेसबुक पर भी काम करती है और इंस्टाग्राम पर भी वर्क करती है आप इस ट्रिक का इस्तेमाल करके लाइक बढ़ा सकते हैं

4. अपनी पोस्ट में HashTag (#) का प्रयोग करें

दोस्तों जब भी आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट करें उसके साथ hashtag  का प्रयोग जरूर करें क्योंकि इंस्टाग्राम पर हेस्टैक के द्वारा ही किसी चीज को सर्च किया जाता है और अगर आप hashtag  का इस्तेमाल करते हैं तो आपका फोटो भी जरूर  सर्चिंग में आएगा उसके लिए आप कोई ट्रेंडिंग टॉपिक के hashtag का इस्तेमाल करना है और यह ट्रिक इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा वर्क करती है और बगैर हेस्टैक के अगर आप पोस्ट करते हैं तो आपका फोटो कभी भी सर्चिंग में नहीं आएगा जिसके कारण आपको काफी कम लाइक मिलेंगे

5. Instagram Account को Public करें

दोस्तों आपको आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक रखना है जिससे आपके फोटो और प्रोफाइल को कोई भी काफी आसानी से देख पाए अगर आप प्राइवेट रखते हैं तो जो लोग आपको फॉलो करते हैं वाह लोग आपके अकाउंट को देख पाएंगे और अगर आप पब्लिक बैठते हैं तो कोई भी आपके फोटो और अकाउंट को देख पाएंगे जिससे की आपके फोटो पर काफी अच्छी लाइक मिलेंगे और आपको कभी भी अपना अकाउंट प्राइवेट नहीं रखना है

instagram par like or followers kaise badhaye

दोस्तों अगर आप इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको लाइक भी मिलेंगे और फॉलोअर्स भी बढ़ जाएंगे क्योंकि यही ट्रिक का इस्तेमाल करके फॉलोअर्स बढ़ाये जाते हैं और इन्हीं ट्रिक का इस्तेमाल करके लाइक बढ़ाए जाते हैं अगर इन tricks का इस्तेमाल करते हैं और आपके फोटो पर लाइक बड़ेगे और  आपके फॉलोवर्स ऑटोमेटिक बढ़ने लगेंगे और यह एक दूसरे के संग चलते हैं यानी कि लाइक बढ़ेंगे है तो फॉलोअर्स बढ़ेंगे और फॉलोअर्स बढ़ेंगे तो लाइक बढ़ेंगे इसीलिए आपको यही ट्रिक इस्तेमाल करना है

final word instagram par like kaise badhaye 2025

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि आप किस प्रकार instagram par like kaise badhaye 2025 अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल  अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको लगता है कि आप लाइक बढ़ा सकते हैं तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल  कैसा लगा धन्यवाद

 

Related Posts

Previous articlefacebook par like kaise badhaye 2025 | Facebook par like kaise badhaye app
Next articlewebsite kitne prakar ki hoti hai | वेबसाइट का अर्थ हिंदी में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here