Goibibo kya hai > दोस्तों अगर आप ऑनलाइन टीवी या मोबाइल देखते हैं तो आपने Goibibo का नाम जरुर सुना होगा को Goibibo ad आपने देखे होंगे आपके मन में यह ख्याल जरूर आया होगा कि Goibibo क्या है और वह कैसे काम करता है हम इसका इस्तेमाल किस लिए कर सकते हैं अगर आप यह सब जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बन रहे
Goibibo की शुरुआत सन 2007 में हुई थी और एक ट्रैवल बुकिंग एप्लीकेशन है इसकी मदद से आप ट्रेन फ्लाइट होटल के बुकिंग आसानी से कर सकते हैं इस पर आपको 30 से 50% की डिस्काउंट भी देखने को मिलता है इसकी शुरुआत पांच दोस्तों ने मिलकर की थी जिनका नाम आशीष कश्यप दीपक संजय भसीन और उमाशंकर है
Goibibo – Company Highlights
कंपनी का नाम | Goibibo |
---|---|
मुख्यालय | गुरूग्राम, हरियाणा |
उद्योग | यात्रा पर्यटन |
संस्थापक | आशीष कश्यप, दीपक तुली, संजय भसीन, विकल्प साहनी और उमा शंकर |
स्थापित | 2007 |
वेबसाइट | goibibo.com |
iOS kya hota hai
Goibibo कैसे काम करता है
Goibibo एक ऑनलाइन बुकिंग app है और इसका उद्देश्य केवल बुकिंग करना है और इसके माध्यम से आप काफी आसानी से ट्रेन फ्लाइट या होटल के टिकट बुक कर सकते हैं आप इसमें फ्लाइट को भी देख सकते हैं कौन सी फ्लाइट कब कहां से कहां जाना है ऐसी सुविधा आपको ट्रेन के मामले में देखने को मिलती है और अगर आप होटल बुक करना चाहते हैं तो आप किसी भी शहर में इसके माध्यम से होटल बुक कर सकते हैं इस पर आपको ₹200 का कैशबैक पहले बुकिंग पर देखने को मिलता है और फ्लाइट बुकिंग पर आपको 60% तक की छूट भी देखने को मिलती है काफी अच्छी एप्लीकेशन है
Goibibo – Founders and Team
Goibibo की शुरुआत पांच लोगों ने मिलकर की है जिनका नाम है आशीष कश्यप दीपक टोली संजय भसीन विकल्प साहनी और उमाशंकर
- आशीष कश्यप – Goibibo के सीईओ आने से पहले वाह गूगल इंडिया काम करते थे और उन्होंने india times.com पर अपना पहला ई-कॉमर्स और ऑनलाइन वेबसाइट चालू किया था और इन वेबसाइट पर काफी ज्यादा सफलता हासिल की थी
- दीपक तुली – दीपक तुली Goibibo के सीईओ हैं और उनके पास e कॉमर्स क्षेत्र में लगभग 10 वर्ष से ज्यादा का अनुभव है यह एचटीएमएल जैसी मोबाइल कंपनी में 5 वर्ष तक लगातार काम करने वाले एक्सपर्ट हैं और यह लॉन्च करने से पहले yatra.com में भी काम कर चुके हैं
- संजय भसीन – संजय भसीन एक मीडिया बिजनेस में काफी सफल व्यापारी रहे हैं और उन्होंने अर्थशास्त्र की डिग्री भी ले रखी है लेकिन वाह उससे संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने व्यावसायिक अनुप्रयोगों के लिए कई सारे काम किये और बाद में उन्होंने Goibibo की शुरुआत के लिए अपना कदम बढ़ाया और उनके साथ मिलकर Goibibo की शुरुआत की
- विकल्प साहनी – विकल सैनी ने पहले आईवीएफ में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया है लेकिन बाद में उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से बीटेक के साथ गोइबिबो के सीईओ के तौर पर काम किया है
Goibibo – The Idea and Launch
Goibibo की शुरुआत पांच दोस्तों ने मिलकर की है और इन्होंने देखा कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग में काफी ज्यादा परेशानी होती है क्योंकि कई सारे लोग फ्लाइट बुक करते हैं लेकिन उन्होंने होटल बुक करने के लिए दूसरी वेबसाइट का इस्तेमाल करना पड़ता था वह कभी ट्रेन बुक करते थे और किसी शहर जाते थे तो उन्हें होटल बुक करने में काफी ज्यादा परेशानी होती थी इसीलिए उन्होंने सारे बुकिंग का सिस्टम एक ही एप्लीकेशन में डाल दिया आप इसे होटल बुकिंग
फ्लाइट बुकिंग ट्रेन बुकिंग एक साथ कर सकते हैं और इस वेबसाइट की शुरुआत उन्होंने सन 2007 में की थी और यह काफी ज्यादा सक्सेसफुल रहा आप Goibibo की वेबसाइट और एप्लीकेशन दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं Goibibo को लॉंच 2007 में हुई थी लेकिन इसकी सक्सेस 2014 के बाद ज्यादा मिला क्योंकि 2014 के बाद काफी ज्यादा नेट यूजर एक्टिव हो गए थे
Goibibo – Startup Story
Goibibo की शुरुआत एक सोशल नेटवर्किंग सर्विस से हुई थी पहले वेबसाइट एक सोशल नेटवर्क सर्विस थी लेकिन बाद में सन 2007 में इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट में बदल दिया और सन 2009 में इसे Goibibo के रूप में बदल गया 2009 के बाद से इसकी ग्रोथ काफी तेजी से बड़ी है और 2014 के बाद से इसके रिटर्न काफी तेजी से अच्छे आने लगे
Goibibo – Competitors
Goibibo जब मार्केट में लॉन्च हुआ तो मार्केट में कई सारी कंपनी पहले से मौजूद थी लेकिन गोइबिबो की वेबसाइट का सिंपल इंटरफेस और एप्लीकेशन की स्पीड काफी अच्छी थी और इस पर डिस्काउंट भी काफी अच्छे देखने को मिलते थे जिसके कारण Goibibo ने औरों की तुलना में काफी जल्दी सक्सेस हासिल की और Goibibo के प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोडिंग है और इसकी रेटिंग 4.3 की है जो की प्ले स्टोर पर काफी अच्छी मानी जाती है
Goibibo – Funding and Investors
गोइबिबो ने 24 फरवरी 2016 को पहली बार फंडिंग की थी और उन्होंने 250 मिलियन आए थे इसके बाद Goibibo ने कभी भी मार्केट से कोई फंड नहीं लिया
Goibibo – Growth
Goibibo के पास दिल्ली मुंबई बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों में स्थित है इसके अलावा भी कई सारे ऑफिस पूरे भारतवर्ष में अलग-अलग शहरों में अभी हैं Goibibo के साथ 400 से ज्यादा एयरलाइंस काम करती हैं Goibibo की एप्लीकेशन पर अगर आप पहली बार बुकिंग करते हैं तो आपको 50% से ज्यादा छूट मिलती है Goibibo के फेसबुक पेज पर 15 लाख से ज्यादा एक्टिव यूजर हैं गोइबिबो की एप्लीकेशन पर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है और उसकी रेटिंग 4.3 की है गोइबिबो का वार्षिक कारोबार लगभग 65 मिलियन का है
Is Goibibo an Indian Company?
Goibibo एक भारती कंपनी है और इसकी शुरुआत भारत के बेंगलुरु से हुई है इसको पांच दोस्तों ने मिलकर शुरू किया था
Goibibo kya hai final word
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको Goibibo के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है उसे आर्टिकल से आपको Goibibo के बारे में जानने को मिला है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे
Goibibo kya hai, Goibibo app kya hai, Goibibo se ticket kaise book karein, Goibibo features, Goibibo ke faayde
Related Posts
- Web Indexing kya hai | what is web indexing
- South Africa vs west indies T20 2025 | South Africa vs west indies T20 2025 squad
- best web hosting services in hindi | top 5 web hosting company 2025
- a2 hosting review in hindi | a2 hosting full information 2025
- Best free web hosting 2025 | top 5 free web hosting in hindi 2025

Raju Meena एक उत्साही खेल प्रेमी और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वेबसाइट tataipl11.com के एडमिन हैं। उन्हें खासकर आईपीएल (IPL), फैंटेसी क्रिकेट और खेलों से जुड़ी ताज़ा खबरों को सरल और रोचक अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाने का अनुभव है। Raju का मकसद यह है कि क्रिकेट प्रेमियों को सटीक जानकारी, टीम प्रीव्यू, प्लेइंग इलेवन और फैंटेसी टिप्स समय पर मिलें। वह टेक्नोलॉजी, मोबाइल रिव्यू और ऑनलाइन अर्निंग से जुड़े कंटेंट में भी रुचि रखते हैं।