Mobile kya hai > अगर आप मोबाइल के बारे में जानना चाहते हैं कि Mobile kya hai और मोबाइल का आविष्कार किसने किया था सबसे पहले सवाल आता है कि आप बगैर मोबाइल के कितने दिन रह सकते हैं कुछ लोग ऐसे हैं जो बगैर मोबाइल के 1 घंटे भी नहीं रह पाते और कुछ लोग हैं से जीवन भर बगैर मोबाइल के महीनों रह जाते हैं और कुछ लोग तो ऐसे हैं जिन्हें मोबाइल से कोई मतलब ही नहीं है
आज अगर हम मोबाइल के फायदे की बात करें तो बहुत सारे लोग आपको मोबाइल के लाखों फायदे गिना देंगे और आपको बता देंगे कि मोबाइल उनके लिए कितना जरूरी है लेकिन आपको मोबाइल के नुकसान के बारे में कोई नहीं
बताता और आज मोबाइल हर इंसान के लिए जरूरी है चाहे वह कोई बड़ा बिजनेसमैन हो या कोई साइकिल पर चलने वाला इंसान सबके लिए मोबाइल की जरूरत होती है और आज हम हमारे इस आर्टिकल में मोबाइल के बारे में विस्तार से बात करेंगे और आपको बताएंगे कि मोबाइल क्या है और इसके फायदे क्या है और इसके नुकसान क्या है
मोबाइल क्या है what is mobile
मोबाइल की बात करें तो मोबाइल एक वायरलेस डिवाइस है जिससे आप बगैर कोई केबल के किसी दूसरे व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं तथा उसे मैसेज भी भेज सकते हैं और आज के टाइम पर तो ऐसे अनगिनत मोबाइल आ गए हैं जिनसे कॉल कर सकते कहेंगे कि सभी मोबाइल ऐसे हैं जिनमें आप वेब ब्राउजिंग और कॉल सकते हैं और वीडियो भी देख सकते हैं इनमें आप कैमरा से फोटो खींच सकते हैं गेम खेल सकते हैं
और म्यूजिक भी सुन सकते हैं ऐसे अनगिनत फीचर इन सब मोबाइलों में अब ऐड किए गए हैं पहले के मोबाइल में केवल आप फोन लगा सकते थे तथा रिसीव कर सकते थे इसके अलावा मोबाइल से टेक्स्ट मैसेज भेज सकते थे लेकिन आज के टाइम पर बहुत सारे मोबाइल या सभी मोबाइल एंड्राइड वर्जन में उपलब्ध है आज से अगर 10 या 15 साल पीछे जाते हैं तो आपको वहां पर कुछ गिने-चुने मोबाइल ही देखने को मिलते थे जैसे कि सैमसंग नोकिआ या मेट्रोला
: मोबाइल (MOBILE) का फुल फॉर्म क्या होता है
मोबाइल का फुल फॉर्म Modified Operation Byte Integration Limited Energy ) होता है
मोबाइल के काम
मोबाइल एक प्रकार का दूरभाष यंत्र है और मोबाइल से हम बहुत सारे काम आसानी से कर सकते हैं जैसे की हम मोबाइल से किसी भी व्यक्ति से बात कर सकते हैं मोबाइल से टाइम भी देखा जा सकता है मोबाइल का इस्तेमाल करके आप केलकुलेटर का भी यूज कर सकते हैं और मोबाइल का इस्तेमाल करके आप s.m.s. ईमे वीडियो ऑडियो फाइल या कहेंगे कि डॉक्यूमेंट को भी भेज सकते हैं वह भी काफी कम समय में और काफी फास्ट काम करता है अगर मोबाइल को दूर करते हैं तो ऐसा लगता है कि जेब से सब कुछ गायब हो गया है
मोबाइल (MOBILE) की खोज
विश्व में अगर सबसे पहले मोबाइल लॉन्चिंग की बात की जाए तो सबसे पहला फोन मार्टिन कूपर द्वारा लांच किया गया था जो कि मोटोरोला कंपनी में काम करते थे और उनकी ही इसी खोज की बदौलत आज दुनिया में मोबाइल ने क्रांति ला दी है और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी आपको देखने को मिलती है आज के समय में मोबाइल काफी ज्यादा छोटे होते जा रहे हैं लेकिन उस समय उस मोबाइल का वजन लगभग 2 kg था
मोबाइल के फायदे
- मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके आप किसी और से भी संपर्क काफी आसानी से कर सकते हैं और वह व्यक्ति दुनिया में कहीं पर भी हो आप उससे मोबाइल के द्वारा काफी आसानी से बात कर सकते हैं तथा अपने विचार रख सकते हैं और आज से कुछ साल पहले यानी कि 10 साल पहले तक भी कोई व्यक्ति ऐसा नहीं कर सकता था लेकिन आज यह संभव है
- मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके आप अपना डाटा दूसरे व्यक्ति को भेज सकते हैं जैसे कि आप वीडियो फाइल ऑडियो फाइल फोटो डॉक्यूमेंट आदि को दूसरे व्यक्ति के पास कितनी भी दूर सेकंडो में भेज सकते हैं
- पहले के टाइम पर फोटो खींचने के लिए कैमरा की जरूरत पड़ती थी लेकिन आज के टाइम पर फोटो वीडियो आदि के लिए मोबाइल से ही सब कुछ किया जा सकता है वह भी काफी आसानी से
- मोबाइल से आप पेमेंट भी कर सकते हैं उसके लिए मार्केट में कई सारे एप्लीकेशन है आपको किसी बैंक में जाने की जरूरत नहीं है और मोबाइल से ही आप दूसरे व्यक्ति को पैसे भेज तथा रिसीव कर सकते हैं और आज के डिजिटल युग में यह सबसे ज्यादा फायदेमंद है
- अगर आपको कोई जानकारी चाहिए तो मोबाइल फोन की मदद से आप काफी आसानी से किसी भी चीज के बारे में सर्च कर सकते हैं
मोबाइल से नुकसान
- मोबाइल में आज इतने सारे फीचर जोड़ दिए गए हैं जिसके कारण हमारे इंटरनेट और कॉल का खर्च भी ज्यादा हो गया है
एंड्राइड मोबाइल आने के कारण आज के टाइम में हर इंसान फेसबुक व्हाट्सएप पर लगा हुआ है जिसके कारण वाह बचे हुए टाइम अपने परिवार को नहीं दे पाता और स्टूडेंट अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं कर पाते - और कई बार तो सर्च में ऐसा सामने आया है कि हमारे मोबाइल फोन के द्वारा जो रेडिएशन निकलता है वह हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है
- मोबाइल फोन हमारी कई जगहों को काफी आसानी से पूरा कर देता है लेकिन इस मोबाइल फोन के कारण हमारे बजट में भी गड़बड़ देखने को मिलती है अगर मोबाइल खराब हो जाता है तो हमारी प्लानिंग नहीं रहती कि इस महीने मोबाइल खरीदेंगे लेकिन कारणवश खरीदना पड़ता है
- scame आज के टाइम पर scame बहुत ज्यादा होने लगे हैं क्योंकि मोबाइल का इस्तेमाल हर इंसान करता है और वह अपने मोबाइल में यूपीआई वॉलेट का इस्तेमाल करता है जिसके कारण बहुत सारे scame आपके बैंक अकाउंट से पैसे चुटकियों में उड़ा कर ले जाते हैं
Mobile kya hai आर्टिकल कैसा लगा
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Mobile kya hai में आपको बताया है कि मोबाइल क्या है और मोबाइल कैसे काम करता है और मोबाइल के फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- iOS kya hota hai | what is ios
- Goibibo kya hai | Goibibo kya hai price | Goibibo kya hai meaning | Goibibo kya hai review
- Web Indexing kya hai | what is web indexing
- South Africa vs west indies T20 2025 | South Africa vs west indies T20 2025 squad
- best web hosting services in hindi | top 5 web hosting company 2025

Raju Meena एक उत्साही खेल प्रेमी और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वेबसाइट tataipl11.com के एडमिन हैं। उन्हें खासकर आईपीएल (IPL), फैंटेसी क्रिकेट और खेलों से जुड़ी ताज़ा खबरों को सरल और रोचक अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाने का अनुभव है। Raju का मकसद यह है कि क्रिकेट प्रेमियों को सटीक जानकारी, टीम प्रीव्यू, प्लेइंग इलेवन और फैंटेसी टिप्स समय पर मिलें। वह टेक्नोलॉजी, मोबाइल रिव्यू और ऑनलाइन अर्निंग से जुड़े कंटेंट में भी रुचि रखते हैं।